Aaj ka Muasam: पछुआ हवाओं के चलते आज कोहरे से मिल सकती है राहत, लेकिन इन 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Aaj ka Muasam: यूपी में आज लोगों को कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-20 08:03 IST

Aaj ka Muasam: आज पूरे यूपी के लिए अच्छी बात ये है कि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ आज कोहरे का अलर्ट जारी नहीं हुआ है। लेकिन पूरे यूपी में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। लेकिन कुछ शहर ऐसे भी रहेंगे जहाँ मौसम साफ़ रहेगा। आज थोड़े कोहरों के बीच अच्छी धूप भी निकली रहेगी। पछुआ हवाओं के चलते आज गलन से भी थोड़ी राहत मिलेगी। जनवरी के महीने में ऐसा पहली बार हुआ है कि यूपी में कोहरे का अलर्ट न जारी हुआ हो। बीते दिन अगर इटावा और वाराणसी की बात करे तो यह सबसे गर्म शहर था। मौसम विभाग की अगर माने तो तीन दिन बाद बारिश हो सकती है। 

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल 

आज यानी सोमवार के दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम एकदम शुष्क रहने की उम्मीद है। अगले हफ्ते शुरू हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते माना जा रहा है कि 21 और 22 जनवरी को कुछ शहरों में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं सुबह और शाम को कोहरा छाये रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ शहर जैसे लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा और अन्य शहरों में फिलहाल ऐसी ही ठंड रहने वाली है। इन्हे ठंड से राहत फिलहाल नहीं मिलने वाली है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चले प्रयागराज में शीतलहर की थोड़ी कमी भी हुई है। यूपी में देर रात और सुबह अलग-अलग जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। यूपी में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। 


21 जिलों में बारिश के हालात 

मौसम विभाग की माने तो यूपी समेत कई राज्य ऐसे है जहाँ बारिश की संभावना बन रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के ही मुताबिक़ उत्तर पश्चिम भारत में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश होगी। इसके अलावा अभी लगभग दो दिनों तक उत्तर पश्चिमी भागों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। लेकिन उसके बाद फिर मौसम में थोड़ी नरमी आएगी। पश्चिमी यूपी में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। नोएडा सहित यूपी के इन 21 जिलों में अगले 72 घंटे में तूफानी बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। 

Tags:    

Similar News