आजम ने EC को बताया BJP की लॉन्ड्री, कहा- लोकतंत्र की जान निकाल रहे

Update: 2017-11-26 10:38 GMT

शन्नू खान

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता आजम खान ने चुनाव आयोग को बीजेपी सरकार का लॉन्ड्री बताया। कहा, 'ये कोई ताज्जुब की बात नहीं। आहिस्ता-आहिस्ता लोकतंत्र की जान निकाली जा रही है।' उन्होंने कहा, कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नगर निकाय चुनाव को किसी मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हो।'

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए आजम ने कहा, '40 से 50 वीवीआईपी लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए है। ये प्रशासनिक स्तर पर नहीं, बल्कि शासन के स्तर पर योजना के तहत किया गया है।

ये भी पढ़ें ...बिना वोट डाले बैरंग लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, लिस्ट से था नाम गायब

ये तो हुआ ही है

सपा नेता ने कई जगहों पर EVM में किसी भी पार्टी का बटन दबाने पर बीजेपी को वोट जाने के सवाल पर कहा, कि 'यह तो हुआ ही है।' इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार कर दिया।

बिखरे विपक्ष से क्या उम्मीद करें

वहीं, राफेल विमान सौदे पर आजम खान ने कहा, कि 'बिखरा और कमजोर विपक्ष से क्या उम्मीद की जा सकती है। सरकारों ने यह तय कर रखा हैं कि लोकतंत्र को खत्म करना है। सपा अपने घोर विरोधियों के साथ एकजुट होकर चलने को तैयार है। अगर कांग्रेस के साथ समझौता हो सकता है, तो हम किसी के भी साथ समझौता करने को तैयार हैं।'

ये भी पढ़ें ...निकाय चुनाव में अपना वोट नहीं डाला मायावती ने, जानें क्या है वजह?

हिन्दू दिग्भ्रमित कर रहे

राम मंदिर के वहीं बनने के बयान पर आजम बोले, 'उनकी बात असत्य है, क्योंकि राम मंदिर तो वहां है ही। मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करने के लिए ऐसा बयान देकर हिन्दू समाज को दिग्भ्रमित किया जा रहा है।'

Tags:    

Similar News