UP: ATS को बड़ी सफलता, बब्बर खालसा का जसवंत उन्नाव से गिरफ्तार

Update: 2017-08-17 09:03 GMT
UP ATS को एक और सफलता, बब्बर खालसा का जसवंत सिंह उन्नाव से गिरफ्तार

लखनऊ: बब्बर खालसा के दुर्दांत सदस्य जसवंत सिंह उर्फ काला को यूपी एटीएस ने उन्नाव से गिरफ्तार किया है। इसे देर रात सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित भल्ला फार्म हाउस पर छापा मारकर पकड़ा गया। इसकी गिरफ्तारी 16 अगस्त की शाम को नादान महल रोड से गिरफ्तार बलवंत सिंह से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर की गई। जसवंत को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...बब्बर खालसा का आतंकी बलवंत सिंह लखनऊ से गिरफ्तार

ये मुकदमे हैं दर्ज

-वर्ष 2016 में थाना हनुमानगढ़ राजस्थान से हत्या के मामले में वांछित।

-वर्ष 2016 में थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट पंजाब से हत्या के मामले में वांछित।

-वर्ष 2017 में थाना मुकंदपुर नवांशहर पंजाब से समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित।

-2005 में यह पंजाब के मुख़्तसर से आर्म्स एक्ट और अन्य आरोप में जेल जा चुका है।

-2008 में यह दिल्ली के मोदी कॉलोनी से आर्म्स एक्ट एवं देशद्रोह मामले में जेल जा चुका है।

पुरस्कृत होगी टीम

आईजी एटीएस यूपी ने जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार करने वाली टीम के निरीक्षक अविनाश चंद्र मिश्र, एसआई हिमांशु निगम, एसआई अरविंद सिंह, आरक्षी अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह और बालेंद्र सिंह सहित कमांडो दस्ता को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Tags:    

Similar News