बिहार: कांग्रेस ने कहा- हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं, उन्हें चाहिए हमारा साथ
पटना: बिहार में महागठबंधन की गांठ लगातार ढ़ीली पड़ती जा रही है। पहले राजद और जदयू नेताओं के बीच चले शब्दों के तीर के बाद अब कांग्रेस से मनमुटाव शुरू हो गया है। इफ्तार पार्टी के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बीच मनमुटाव खुलकर सामने आया था।
लेकिन जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद सीएम नीतीश के बयान के बाद से राजद से दूरियां खत्म होती दिखीं। लेकिन कांग्रेस से मनमुटाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़ें ...विपक्ष को नीतीश की खरी-खरी, कहा- 2019 के लिए PM का चेहरा मैं नहीं
जदयू को आरजेडी और कांग्रेस की जरूरत है
मंगलवार (04 जुलाई) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने कहा, कि 'जदयू को आरजेडी और कांग्रेस की जरूरत है। हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं। यह नीतीश कुमार को तय करना है वह बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं या नहीं। हम अपने सिद्धांतों पर पहले से कायम थे और अब भी कायम हैं।'
ये भी पढ़ें ...कुछ और ढीली हुई महागठबंधन की गांठ, लालू की BJP विरोधी रैली से नीतीश ने किया किनारा
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
जेडीयू का पलटवार
अखिलेश सिंह के इस बयान के बाद जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, कि 'जितनी चादर हो, उतनी ही पांव पसारनी चाहिए। सब लोग रघुवंश प्रसाद और भाई वीरेंद्र बनने की कोशिश न करें। आजकल देखने को मिल रहा है कि सब रघुवंश और भाई वीरेंद्र की तरह ही बयानबाजी करना शुरू कर दिए हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
ये भी पढ़ें ...शत्रुघ्न सिन्हा ने चेताया- लालू-नीतीश के बीच का मतभेद लोकतंत्र के लिए सही नहीं
राजद बोला- सबकुछ ठीक है
जेडीयू और कांग्रेस के बीच जारी बयानबाजी पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, कि 'महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। लालू प्रसाद विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए हैं। सभी विपक्षी दल एक होकर 2019 में एनडीए को हराएंगे।'
ये भी पढ़ें ...पासवान की नीतीश को नसीहत! जैसा मौका देखो, वैसा करो