रावत को SC के फैसले का इंतजार, बीजेपी MLA बोले- हम फ्लोर टेस्ट हारे

Update:2016-05-10 12:40 IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को हरीश रावत ने विश्वासमत लिया। 11 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया दोपहर सवा 12 बजे तक खत्म हो गई। हालांकि नतीजों का एलान बुधवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा, लेकिन फ्लोर टेस्ट के बाद बीजेपी के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पार्टी के साथ 28 विधायक ही थे।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट पूरा, सुप्रीम कोर्ट कल बताएगा नतीजा

क्या कहा चुफाल ने?

-बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि बीजेपी फ्लोर टेस्ट हार गई।

-चुफाल ने बताया कि बीजेपी को सिर्फ 28 विधायकों का समर्थन मिला।

-उन्होंने हरीश रावत पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया।

-डीडीहाट सीट से बीजेपी विधायक हैं बिशन सिंह चुफाल।

ये भी पढ़ें...U’Khand: कांग्रेस-बीजेपी का वार-पलटवार, एक-दूसरे के 1-1 विधायक तोड़े

क्या कहा हरीश रावत ने?

-हरीश रावत ने प्रदेश की जनता और कोर्ट को धन्यवाद दिया।

-उन्होंने कहा कि पार्टी को बुधवार का बेसब्री से इंतजार है।

-सुप्रीम कोर्ट ही विश्वासमत के नतीजों का एलान करेगा।

बीजेपी से अजय भट्ट भी कुछ नहीं बोले

-बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता विपक्ष हैं अजय भट्ट।

-भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर चुप्पी साधी।

-उनके और साथियों के चेहरे पर मायूसी झलक रही थी।

किसके साथ कौन रहा?

-बीजेपी के निलंबित विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस के साथ थे।

-कांग्रेस की रेखा आर्य बीजेपी के पाले में खड़ी थीं।

-बीएसपी के दो विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन करने का एलान किया था।

-कांग्रेस के 9 बागी विधायक वोट नहीं डाल सके।

-बागियों पर 12 मई को फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट।

Tags:    

Similar News