बीजेपी ने दिया स्वाति सिंह को टिकट, पति ने की थी बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी

Update:2017-01-30 15:28 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी की सरोजनीनगर सीट से पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि उनके नाम की घोषणा दिल्ली से होगी।

स्वाति लखनऊ विश्वविधालय की प्रोफेसर हैं। पति दयाशंकर के मायावती पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद वो चर्चा में आईं थीं।

स्वाति के पति दयाशंकर सिंह प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने पैसे देकर टिकट देने के मामले में मायावती पर पिछले साल अभद्र टिप्पणी की थी। संसद का सत्र चल रहा था और मायावती ने इस मामले को खूब उछाला था। नतीजा ये हुआ कि बीजेपी बैकफुट पर आ गई और दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसमें स्वाति एक नायिका की तरह उभरीं।

बसपा कार्यकर्ताओं ने भी की अश्लील टिप्पणी

बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी में इस मामले को लेकर खूब हंगामा काटा और दयाशंकर के परिवार पर बदले में अश्लील टिप्पणी की। बसपा नेताओं ने नारे लगाए, दयाशंकर की मां ,पत्नी और बेटी को पेश करो। इस हरकत के बाद स्वाति मैदान में उतरीं और बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब बैकफुट पर जाने की बारी मायावती की थी।

बीजेपी ने बना दिया राज्य महिला मोर्चा का अध्यक्ष

स्वाति को राजपूत स्मिता से भी जोड़ा गया और पूरे राज्य के राजपूत उनके लिए लामबंद हो गए। बीजेपी ने इस मामले को लपक लिया और उन्हें राज्य महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया। तब से वो लगातार पूरे यूपी में महिलाओं को बीजेपी के पक्ष में जोड़ने में लगी हैं। पहले इस बात की चर्चा थी कि पार्टी उन्हें बलिया की किसी सीट से प्रत्याशी बनाएगी, लेकिन पार्टी ने उनके लिए राजधानी की सरोजनीनगर सीट चुनी है।

Tags:    

Similar News