UP Board Exam 2025 Postponed: महाकुंभ के कारण 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित
UP Board Exam 2025 Postponed: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में एक अहम बदलाव हुआ है। 24 फरवरी को होने वाली 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं अब प्रयागराज में स्थगित कर दी गई हैं।;
UP Board Exam 2025 Guidelines ( Pic- Social- Media)
UP Board Exam 2025 Postponed: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में एक अहम बदलाव हुआ है। 24 फरवरी को होने वाली 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं अब प्रयागराज में स्थगित कर दी गई हैं। यह निर्णय महाकुंभ के चलते लिया गया है, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। इस समय प्रयागराज में यातायात की भारी समस्या देखी जा रही है, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए एक नोटिस जारी किया और नए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। पहले 24 फरवरी को दो शिफ्टों में परीक्षाएं आयोजित होनी थीं - सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक। 10वीं की हिंदी प्रारंभिक और हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान, हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा निर्धारित थीं। लेकिन अब इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
नए शेड्यूल के अनुसार, ये परीक्षाएं अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पहले निर्धारित शिफ्टों में ही होंगी। इस फैसले से छात्रों को राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंचने का समय मिलेगा और महाकुंभ के चलते यातायात की समस्या से निजात मिल सकेगी।