India- China Relation: भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की हुई मुलाकात, LAC पर शांति और स्थिरता को लेकर हुई चर्चा

India- China Relation: भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा की गई।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-21 16:21 IST

EAM Dr S Jaishankar meets Chinese Foreign Minister Wang Yi 

India- China Relation: भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एक-दूसरे से मुलाकात की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा की गई।


बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हम आज जोहान्सबर्ग में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मिल पाए। इस तरह की सभाओं ने हमारे संबंधों को तब भी बातचीत का अवसर प्रदान किया है, जब हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे। हमारे दोनों देशों ने एक संस्था के रूप में G-20 को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह अपने आप में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व को प्रमाणित करता है। हमारे NSA और विदेश सचिव ने चीन का दौरा किया है और हमारे संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है। इनमें सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के प्रबंधन के साथ-साथ हमारे संबंधों के अन्य आयाम भी शामिल हैं। मुझे आज विचारों के आदान-प्रदान पर खुशी है। भारत और चीन G-20, SCO और BRICS के सदस्य हैं। आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी हैं, जहां विचारों का आदान-प्रदान हमारे आपसी लाभ के लिए होगा।" 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "दोनों मंत्रियों ने नवंबर में हुई पिछली बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुए विकास की समीक्षा की।" इसके साथ ही, उन्होंने सीमा पर शांति और स्थिरता के प्रबंधन के मुद्दे पर चर्चा की, जो दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद महत्वपूर्ण रहा है। बैठक में कैलाश मानसरोवर यात्रा, उड़ान संपर्क और यात्रा सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई। इन मुद्दों पर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने सकारात्मक संवाद बनाए रखने और सीमा विवादों के समाधान के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर मतभेद जारी हैं, लेकिन दोनों देशों ने संवाद और आपसी समझ के जरिए समस्याओं के हल की दिशा में कदम उठाने की इच्छा व्यक्त की है।

Tags:    

Similar News