45,000 करोड़ के घोटाले पर कांग्रेस-BJP भिड़े, बताया एक-दूसरे को गुनाहगार

Update:2016-07-07 22:28 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर 45 हजार करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए पूंजीपति दोस्ताें के लिए नियमों को दरकिनार कर फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए इसे यूपीए के दौर का घपला बताया है।

कांग्रेस का क्या है आरोप ?

-गुरुवार शाम कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सरकार 45 हजार करोड़ के घोटाले को छुपाने की कोशि‍श कर रही है।

-यह घोटाला मनरेगा के बजट से भी ज्यादा है।

-सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी का फायदा नहीं मिला।

-जिन छह कंपनियों को इसका लाभ मिला उन्होंने अपनी आय को कम बताकर लाभ कमाया.'

-सुरजेवाला ने कहा, मोदी सरकार ने कंपनियों को बेलआउट पैकेज भी दिया।

ये भी पढ़ें ...सूरजेवाला का आरोप- मोदी सरकार ने 45k करोड़ के घोटालेे पर पर्दा डाला

रविशंकर ने किया पलटवार

-बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा, ये यूपीए के कार्यकाल का घपला है।

-जिस घोटाले की बात हो रही है वह साल 2006-2009 के बीच का है।

-हम इसकी जांच करेंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 4 बजे मोदी सरकार पर बड़ा हमला करने वाले हैं।

हर मोर्चे पर सरकार नाकाम

इसके पहले सुरजेवाला ने वर्तमान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, केंद्र में दो साल पहले बहुमत में आई मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर नाकारा साबित हुई है। दो साल बाद भी सरकार के वास्तविक शासन का एजेंडा अभी शुरू नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News