तेजस्वी मुद्दे पर सुशील मोदी का अल्टीमेटम- भ्रष्टाचार पर RJD दे सफाई, वर्ना नहीं चलने देंगे सदन
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर राजनीति दिनोंदिन गरमाती ही जा रही है। बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ताजा बयान में कहा है, कि 'अब बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव का इस्तीफा या उन्हें पद से हटाया जाना एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
तेजस्वी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, कि 'कोई दागी नेता सीएम के पीछे कैसे बैठ सकता है? उन्होंने कहा, कि आगामी विधानसभा सत्र में बीजेपी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने वाली है।'
28 जुलाई से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र
बीजेपी नेता ने बताया, कि 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से ठीक पहले बीजेपी ने चर्चा के लिए 26 जुलाई को एक बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, कि 'लालू यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर आरजेडी की ओर से अब तक सफाई नहीं दी गई है। जबकि सरकार में सहयोगी पार्टी जेडीयू बार-बार तेजस्वी मामले पर सफाई मांग रही है।'
नहीं चलने देंगे सदन
विधानसभा सत्र से ठीक पहले सुशील मोदी ने कहा, है कि 'जब तक राजद अपने नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई नहीं देती है तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। गठबंधन पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, कि 'कांग्रेस ने हमेशा से भ्रष्टाचारियों का साथ दिया है। ऐसे में उनसे कोई उम्मीद करना बेकार है।'