गुजरात से आनंदीबेन की हो सकती है छुट्टी, नितिन पटेल बन सकते हैं CM

Update:2016-05-17 02:50 IST

नई दिल्लीः अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी गुजरात में सीएम बदलने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आनंदीबेन पटेल को हटाकर स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को सीएम बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 19 मई को इस बारे में फैसला हो सकता है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड लेगा फैसला

-19 मई को बीजेपी संसदीय बोर्ड की दिल्ली में बैठक होगी।

-पार्टी में आनंदीबेन को हटाने की उठ रही है आवाज।

-उन्हें हटाकर पंजाब का गवर्नर बनाया जा सकता है।

मुश्किल में हैं आनंदीबेन

-नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद 2014 में आनंदीबेन गुजरात की सीएम बनी थीं।

-राज्य में पाटीदार आंदोलन की वजह से बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हुई।

-आंदोलन को रोक पाने में नाकाम रही हैं आनंदीबेन।

-बेटी अनार पटेल के भी एक घोटाले में नाम आने से दिक्कत।

कौन हैं नितिन पटेल?

-नितिन पटेल अभी गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री हैं।

-उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी का करीबी माना जाता है।

-आनंदीबेन की कैबिनेट में नितिन सीनियर मंत्री हैं।

-बताया जा रहा है कि नितिन की अमित शाह से मुलाकात भी हुई है।

Tags:    

Similar News