Rose Day Wishes 2025: रोज डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक अंदाज में करें विश, भेजें ये स्पेशल मैसेज और शायरी

Happy Rose Day: 7 फरवरी को रोज डे है। इस दिन आप केवल गुलाब के साथ ही नहीं बल्कि प्यार भरे मैसेज और शायरियों के साथ भी अपने पार्टनर का दिन खास बना सकते हैं। यहां से अपने पार्टनर के लिए आप रोमांटिक विशेज और शायरी चुन सकते हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2025-02-06 10:51 IST

Rose Day Wishes 2025 (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Happy Rose Day 2025 Wishes And Shayari In Hindi: कल यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो रहा है और इस प्यार भरे सप्ताह का पहला दिन रोज डे (Rose Day) होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपनी फिलिंग्स जाहिर करते हैं। लेकिन रोज डे के दिन केवल गुलाब देने से काम कहां चलता है। इस दिन हर कोई चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत पार्टनर के प्यार भरे मैसेज के साथ हो। इससे दिन और भी खास बन जाता है।

आज हम आपके लिए रोज डे के लिए कुछ चुनिंदा रोमांटिक मैसेज, विशेज और शायरियां लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर का दिन खास बना सकते हैं।

रोज डे के लिए विशेज और शायरियां (Wishes And Shayari For Rose Day 2025)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- आपकी आवाज है सबसे खास

हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज

यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास

इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़

हैप्पी रोज डे 2025!

2- जब से हम आपसे मिले हैं,

हम हंसते हैं, खुश होते हैं और अपनी जिंदगी को जीते हैं,

आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,

इस गुलाब के साथ कहते हैं हम कि नहीं रह सकते आपके बिन।

Happy Rose Day My Love!

3- जिंदगी का एक हसीन तोहफा

बिना बोले आपके नाम है कर दिया।

आपका साथ पाकर हमने

ईश्वर पर भरोसा है कर लिया।

वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम

पर इस वक्त सिर्फ इस गुलाब के जरिए करते हैं हम अपने प्यार का इजहार।

हैप्पी रोज डे 2025!

4- तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,

कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

हैप्पी रोज डे 2025!

5- नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है,

समेट हम लाए प्यारा हमारा है,

अब सम्भालों तुम इसको,

गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है।

Happy Rose Day 2025

6- मेरे बस में नहीं

अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो,

लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

Happy Rose Day My Love

7- प्यार की पंखुड़ियों से बंधा, गुलाब प्यारा है,

लाए समेट जिसमें हम आपके लिए दिल हमारा है

Happy Rose Day 2025!

8- हजारों गुलाब है महफिल में

पर मेरे वाला गुलाब

सबसे खूबसूरत है।

Happy Rose Day Dear

9- हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक नया सलाम दे,

जो आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दोगुनी खुशी दे।

Happy Rose Day My Love

10- ए हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम प्यार के समंदर में डूबना चाहते है..

हम तुमसे बेइंतहा इश्क करते हैं,

प्यार के गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते हैं...

हैप्पी रोज डे 2025!

11- मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम

मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे

पर उन हज़ारों की भीड़ में

महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम।

हैप्पी रोज डे 2025!

12- चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह

नाम रोशन रहे आपका आफताब की तरह

गम में भी आप हंसते रहें गुलाब की तरह

हैप्पी रोज डे 2025!

13- मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाए।

हम लाएं लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए।

और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।

हैप्पी रोज डे 2025!

14- रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,

जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,

उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

हैप्पी रोज डे 2025!

15- बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,

मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है।

जरा तुम आकर तो देखो एक बार

तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।

हैप्पी रोज डे 2025!

16- फूल टूट कर भी खुशबू देता है

आपका साथ अच्छी यादें देता है।

हर शख्स का अपना अंदाज है,

कोई जिंदगी में प्यार तो,

कोई प्यार में जिंदगी देता है।

Happy Rose Day 2025!

17- बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया।

हैप्पी रोज डे 2025!

18- गुलाब जैसी सूरत,

खुशबू जैसी सीरत,

आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद,

हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ।

Happy Rose Day 2025!

19- आपने मेरी जिंदगी को हसीन बनाया जैसे खिलता हुआ गुलाब

आपकी खुशी के आगे नहीं है किसी का जवाब

इस फूल के जरिए कह रहे हैं हम अपने दिल की बात

क्योंकि आप हैं तो हम हैं जनाब

Happy Rose Day 2025!

20- निशानी मोहब्बत की समझ कर किताब में छिपा लेना

ये प्यार हमारा समझ कर बालों में लगा लेना

बड़ी चाहत से लाए है ये गुलाब हम आपके लिए

बस आप इसे दिल से अपना बना लेना।

Happy Rose Day Dear!

Tags:    

Similar News