Justin Hailey Bieber Net Worth: जस्टिन बीबर से 2600 करोड़ की एलिमनी लेंगी हैली, जानें दोनों में कौन कितना अमीर
Justin Bieber And Hailey Bieber Divorce: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर और हैली बीबर शादी के 7 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। खबरें हैं कि हैली तलाक के लिए भारी रकम एलिमनी में डिमांड करने वाली हैं। आइए जानें इस कपल की कुल संपत्ति के बारे में।;
Justin Bieber And Hailey Bieber Divorce: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और अमेरिकी मॉडल और बिजनेसवुमन हैली बीबर (Hailey Bieber) ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला ले लिया है। दोनों शादी के लगभग 7 साल बाद अलग हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जस्टिन की एक बुरी लत से परेशान हैली अब उनसे रिश्ता खत्म करना चाहती हैं। वैसे ये तलाक जस्टिन के लिए दो मायनों में महंगा पड़ने वाला है, एक तो उनका प्यार और बेटा उनसे अलग होने वाले हैं और दूसरा हैली उनसे तलाक के लिए 2600 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग कर सकती हैं।
बताया जा रहा है कि हैली जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शादी के समय जस्टिन ने हैली से यह वादा किया था कि वह शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे। लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए। जस्टिन की इस बुरी आदत के चलते ही हैली ने उनसे तलाक लेने का फैसला किया है ताकि वह खुद का और अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि हैली जस्टिन से करीब 2600 करोड़ रुपये की एलिमनी की डिमांड कर सकती हैं। आइए जानते हैं इस कपल में कौन सबसे ज्यादा अमीर है।
जस्टिन बीबर टोटल नेटवर्थ (Justin Bieber Total Net Worth In Rupees)
जस्टिन बीबर एक कैनेडियन पॉप सिंगर हैं, जो दुनियाभर में अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इंडिया में भी गायक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अपने गानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसके जरिए वह मोटी कमाई भी करते हैं। बात करें उनके टोटल नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन बीबर की कुल संपत्ति करीब 483 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर कलाकारों में से एक बनाती है। इंडियन रुपये में उनकी नेटवर्थ तकरीबन 4105 करोड़ रुपये है। वहीं, उनकी सालाना कमाई लगभग 60 मिलियन डॉलर (510 करोड़ रुपये) बताई जाती है।
हैली बीबर की कुल संपत्ति (Hailey Bieber Total Net Worth In Rupees)
हैली रोड बीबर एक अमेरिकी मॉडल, एक्ट्रेस, प्रभावशाली व्यक्ति और बिजनेसवुमन हैं। उनका खुद का स्किनकेयर ब्रांड है, जिसका नाम है 'रोड', जो कि उनके सरनेम से आता है। इस स्किन केयर ब्रांड की भारत में भी काफी डिमांड है। हैली अपने मॉडलिंग और एक्टिंग करियर के अलावा अपने इस ब्रांड से भी खूब पैसा कमा रही हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो वह करीब 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 140 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
जस्टिन और हैली बीबर की शादी
हैली और जस्टिन की पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी, तब हैली 13 साल की थीं। खबरों की मानें तो दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि दोनों फिर से साथ में आए और नवंबर 2018 में शादी कर ली। दोनों ने 2024 में अपनी पहली संतान का स्वागत किया था। दोनों एक बेटा के माता-पिता हैं। जिसका नाम जैक ब्लूज़ बीबर है।