PM की नई गुगली, BJP के MPs और MLAs को देना होगा बैंक खातों के लेनदेन का हिसाब

नोटबंदी के बाद विपक्षी पार्टियों के तल्ख तेवरों का सामना कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों से उनके बैंक अकाउंट के लेनदेन की जानकारी मांगी है पीएम मोदी ने 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच बैंक खातों के जरिए किए गए लेनदेन का ब्योरा पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को 01 जनवरी तक सौंपने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने अपने इस फैसले से विपक्ष के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

Update:2016-11-30 04:06 IST

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद विपक्षी पार्टियों के तल्ख तेवरों का सामना कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से उनके बैंक अकाउंट के लेनदेन की जानकारी मांगी है। पीएम मोदी ने 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच बैंक खातों के जरिए किए गए लेनदेन का ब्योरा पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को 01 जनवरी तक सौंपने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने अपने इस फैसले से विपक्ष के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

पीएम मोदी ने यह निर्देश बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मंगलवार की मीटिंग में दिया। बता दें कि विपक्षी दल यह आरोप लगाते रहे हैं कि नोटबंदी के निर्णय की घोषणा के बारे में बीजेपी के कुछ नेताओं और करीबियों को पहले से मालोम था।

यह भी पढ़ें ... LS में पास हुआ आयकर संशोधन बिल, वित्‍त मंत्री बोले-70 हजार करोड़ ब्‍लैक मनी बाहर आई

पीएम मोदी ने मीटिंग में कहा कि आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद करने के लिए नहीं बल्कि गरीबों से लूटे गये धन का उपयोग उनके कल्याण के लिए है। मोदी ने कहा कि सरकार भारत को कैशलेस समाज बनाने के लिए प्रत्यनशील है। उन्होंने डिजिटल, मोबाइल अर्थव्यवस्था बनाने के उनके प्रयासों को सभी से समर्थन देने का आग्रह किया।

पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र के पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं अन्य स्थानीय निकायों के कारोबारियों को कैशलेस लेनदेन अपनाने को प्रेरित करें।

विपक्षियों ने की आलोचना

-कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी पहले यह बताएं कि आरएसएस को रकम किस चेक से पहुंची।

-पीएम मोदी यह भी बताएं कि कितनी रकम सांसदों और पार्टी ने 8 नवंबर से पहले जमा कर दी।

-सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 नवंबर की डेट बदल दें।

-बीजेपी के सांसदों और विधायकों को बैंक खातों का विवरण 1 अक्टूबर से अब तक का सार्वजानिक करना चाहिए ।

-बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सांसदों और विधायकों से हिसाब मांगना बीजेपी की नई नाटकबाजी है ।

-बीजेपी नेताओं ने ब्लैकमनी पहले ही ठिकाने लगा दिया है। अब एक साल का हिसाब दें।

-आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी दलों के सांसदों और विधायकों के खाते में एक साल में हुए लेनदेन की जांच करवाई जाए।

-आप नेता आशुतोष ने कहा कि पीएम का यह निर्देश पाखंड है। नोटबंदी से 6 महीने पहले की अवधि के लेनदेन की छानबीन की जरुरत है।

-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अपने एमपी और एमएलए से हिसाब मांगने वाले मोदी को इसकी शुरुआत खुद बीजेपी प्रेसिडेंट से करनी चाहिए।

 

Tags:    

Similar News