वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार दोपहर एसी का गैस प्लांट फट गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा अस्पताल दहल गया। इस विस्फोट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
हादसे के वक्त ओपीडी में थे एक हजार लोग
-बताया जाता है कि हादसे के वक़्त ओपीडी में एक हजार लोग मौजूद थे।
-विस्फोट के बाद ओपीडी को खाली कराया दिया गया है।
-हादसे की सूचना पर बीएचयू के वीसी प्रो जीसी त्रिपाठी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
विस्फोट के कारण पर संशय बरकरार
-अस्पताल कर्मचारियों की मानें तो अभी ये तय नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ है।
-हालांकि चीफ प्रॉक्टर प्रो. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि एसी के गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।
-हादसे में तीन-चार लोगों के घायल होने की खबर है।
-जबकि प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
वीसी ने की पुष्टि
हादसे के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचे बीएचयू के वीसी प्रो.जीसी त्रिपाठी ने बताया कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में ब्लास्ट हुआ है। इससे छत की सीलिंग और कांच टूट गए। कुलपित ने बताया कि करीब 15 से बीस लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में तीन डॉक्टर, तीन स्टाफ समेत 9 अन्य लोग हैं।