आगरा के तीन बड़े स्कूलों में बम की सूचना, बाहर निकाले गए स्टूडेंट्स

Update: 2016-02-08 09:15 GMT

आगरा. थाना हरीपर्वत के तीन कॉन्वेंट स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इन स्कूलों के प्रिंसिपल्स को अज्ञात नंबर से फोन कर सूचना दी गई। बम की खबर मिलते ही स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बाहर निकाल दिया। हालांकि, पुलिस को तलाशी में कुछ नहीं मिला।

-आगरा के हरीपर्वत इलाके में क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डी एडवर्ड के पास अज्ञात नंबर से फोन आया।

-बम की खबर सुनकर प्रिंसिपल के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत ही इंग्लिश मीडियम वाली ब्रांच में स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

-स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में बच्चों को किसी तरह से स्कूल से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस कर रही नंबर की जांच

-स्कूल में बम होने की सूचना पर तुरंत ही पुलिस हरकत में आई और डॉग स्क्वॉयड टीम ने वहां पहुंचकर जगह-जगह तलाशी शुरू की।

-तीनों स्कूल में तलाशी अभियान चलाया गया। बीडीएस की टीम को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।

-फिलहाल पुलिस ने स्कूलों में बम होने की खबर देने वाले फोन नंबर की जांच करना शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News