मायावती के भाई सुभाष कुमार का निधन, काफी दिनों से थे बीमार

Update:2016-07-09 23:22 IST

नई दिल्लीः बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई सुभाष कुमार का निधन हो गया है। वह काफी दिनों से बीमार थे। मायावती के अलावा सुभाष के एक और भाई आनंद कुमार हैं।

कैसे हुआ निधन?

-सुभाष को काफी दिनों से फेफड़े की बीमारी थी।

-शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया।

-वहां शाम 4 बजे सुभाष का निधन हो गया।

रविवार को अंतिम संस्कार

-सुभाष दिल्ली के नारायणा इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे।

-उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह 9:30 बजे के करीब नारायणा में ही होना है।

-अंतिम संस्कार में मायावती के शामिल होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News