लोकसभा सीटों पर बीजेपी हार के कगार पर, भभुआ में बची इज्जत

उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में गोरुखपुर सीट पर बीजेपी जबकि फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है।

Update:2018-03-14 15:15 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं। तीनों ही सीटों पर बीजेपी हार के कगार पर है । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है । गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काफी वोटों से आगे चल रहे हैं, तो वहीं बिहार के अररिया में भी राजद उम्मीदवार ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को पछाड़ दिया है। बिहार की जहानाबाद विधानसभा सीट राजद जीत ली है। वहीं बीजेपी ने भभुआ में जीत हासिल कर ली है।

live updates:

- 29वें राउंड के बाद में फूलपुर में सपा 51 हजार वोटों से आगे

- बिहार की अररिया सीट पर लालू की पार्टी आरजेडी निकली आगे, 43 हजार वोटों के अंतर से आरजेडी आगे है

-भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी के नाम

- फूलपुर में सपा 36 हजार वोटों से आगे

-मायावती और सपा के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी की मुलाकात। एक दूसरे को बधाई दी

-कुल वोटों की गिनती- 5,54,445, बीजेपी- 2,50,239, एसपी- 2,78,611, कांग्रेस- 11,493

- गोरखपुर में 20वें राउंड के बाद सपा 28358 वोटों से आगे है । बीजेपी को 279369 वोट, सपा को 307727 वोट मिले।

- फूलपुर में 22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए। नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे हैं।

- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को जहानाबाद विधानसभा और अररिया लोकसभा में निर्णायक बढत के बाद बधाई दी है।

- गोरखपुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 250239, सपा को 278611 वोट मिले. सपा 28372 वोटों से आगे चल रही थी।

- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अररिया लोकसभा और जहानाबाद में बढ़त पर खुशी जताई।

- उन्होंने लिखा कि आपने लालू को नहीं बल्कि एक विचार को कैद किया है। लेकिन इस विचार से आपका अहंकार चूर-चूर होगा।

- तेजस्वी ने लिखा कि हमने विनम्र तरीके से जनता में अपनी बात रखी थी। लोकतंत्र में हार जीत तो होती रहती है। अररिया में राजद प्रत्याशी 43 हजार से ज्यादा वोट से आगे है।

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखपुर, फूलपुर में बढ़त के लिए अखिलेश यादव और मायावती को बधाई दी।

- ममता ने बिहार में जीत के लिए लालू यादव को भी बधाई दी है।

- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि मतदान का कम होना हार का मुख्य कारण था। इसके अलावा हम बूथ मैनेजमेंट में भी नाकामयाब रहे ।

सपा में जश्न का माहौल:

- गोरखपुर में जीत की ओर बढ़ चली समाजवादी पार्टी में जश्‍न का माहौल है। सपाई झंडे-बैनर लेकर सड़क पर उतर आए हैं।

- सपाइयों ने रोड पर उतर कर होली खेलना शुरू कर दिया है।

हंगामें के बाद विधानसभा 20 मार्च तक स्थगित

- यूपी विधानसभा मे काउंटिंग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ।

- विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा- 'गोरखपुर और फूलपुर में वोटों की गिनती हो रही है, लेकिन गोरखपुर के डीएम शुरू से ही चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।'

- 'मीडिया को वहां से भगा दिया गया है। हमारे एजेंट को भी भगा दिया गया। भारतीय जनता पार्टी बड़ी साजिश रच रही है। काउंटिंग रोक दी गई है।'

- उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती में सपा प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे हैं और दोनों सीट पर बीजेपी पिछड़ती जा रही है।

- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ और फूलपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर है।

- गोरखपुर में पहले राउंड की गिनती के बाद ही जब बीजेपी प्रत्याशी पिछडने लगा तो डीएम राजीव रातौला ने परिणाम रोक दिया ।

- गोरखपुर से मिल रहे रूझान बीजेपी की हार की ओर साफ इशारा कर रहे हैं।

- आठ राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी प्रदीप निषाद 10 हजार वोट से आगे चल रहे हैं तो फूलपुर में सपा प्रत्याशी की बढत 15 हजार से ज्यादा है ।

- बिहार के भभुआ विधानसभा सीट पर 11वें राउंड के बाद बीजेपी 6523 वोटों से आगे है।

कौन मैदान में?

भारतीय जनता पार्टी

फूलपुर सीट: कौशलेंद्र सिंह पटेल

गोरखपुर सीट: उपेंद्र दत्त शुक्ला

समाजवादी पार्टी

फूलपुर सीट: नागेंद्र सिंह पटेल

गोरखपुर सीट: प्रवीण निषाद

कांग्रेस:

फूलपुर सीट : मनीष मिश्रा

गोरखपुर सीट: सुरीथा करीम

बिहार में भी वोटों की गिनती जारी:

- बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी सबको पछाड़ रही है। जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी और भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।

- गोरखपुर में विधानसभा वार काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं।

- पिपराइच विधानसभा सीट पर बीजेपी 65 वोटों से पीछे चल रही है. वहीं गोरखपुर ग्रामीण सीट पर 1385 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल आगे हैं।

Similar News