लखनऊ: निर्वाचन आयोग ने यूपी की गोरखपुर और फुलपुर लोकसभा के उपचुनाव की तारीखों का शुक्रवार 9 फरवरी को ऐलान कर दिया। उपचुनाव 11 मार्च हो होंगे। इसके साथ ही बिहार की अररिया लोकसभा और भभुआ तथा जहानाबाद सीट पर भी उपचुनाव होंगे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव की अधिसूचना 13 फरवरी को जारी की जाएगी और इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को होगी और 23 को नाम वापस लिए जाएंगे। 11 मार्च को मतदान होगा और 14 मार्च को मतों की गिनती की जाएगी। उपचुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें, कि गोरखपुर सीट सीएम योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है।