CAG की रिपोर्ट में खुलासा- बेहद गंदगी के बीच बनता है ट्रेनों में मिलने वाला खाना
नई दिल्ली: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानि सीएजी ने रेलवे द्वारा परोसे जाने वाले खाने को लेकर संसद में जो रिपोर्ट पेश की है, उसके बारे में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रेलवे का खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है।
शुक्रवार (21 जुलाई) को सीएजी ने एक रिपोर्ट संसद में पेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूषित खाद्य पदार्थों, रिसाइकिल किया खाना और डब्बाबंद व बोतलबंद सामान का इस्तेमाल एक्सपाइरी डेट के बाद भी किया जाता है। सीएजी ने यह खुलासा भी किया है कि किस तरह खाना बनाने में साफ-सफाई को नजरअंदाज किया जाता है।
74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के निरीक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट
सीएजी ने यह रिपोर्ट 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के निरीक्षण के बाद तैयार किया है। सीएजी ने पाया, कि खाना तैयार करने के दौरान सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है। खाना या पेय पदार्थ को तैयार करने के लिए खुले नल से अशुद्ध पानी का इस्तेमाल किया जाता है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
ट्रेनों में कॉकरोच और चूहे भी मिले
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान कूड़ेदानों के ढक्कन गायब मिले। यह भी पता चला कि उनकी धुलाई का काम भी नियमित तौर पर नहीं किया जाता। मक्खियों आदि से खाने वाले पदार्थों के बचाव के लिए कोई कवर इस्तेमाल नहीं किया जाता। वहीं, कुछ ट्रेनों में कॉकरोच और चूहे भी मिले। सीएजी ने ऑडिट में पाया है कि रेलवे की फूड पॉलिसी में लगातार बदलाव होने से यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानियां होती हैं।
खाना तय मात्रा से कम में भी परोसा जाता
इसके अलावा कई नियमों का उल्लंघन किए जाने का भी खुलासा इस रिपोर्ट में किया गया है। खाना या अन्य सामान के लिए कस्टमर को बिल नहीं दिया जाता। खाना तय मात्रा से कम में भी यात्रियों को परोसा जाता है। वहीं कई सामान, बाजार कीमत से ऊंचे दामों पर बिकता हुआ भी पाया गया।