चिदंबरम का दावा, सोनिया को लिखा- मैं दे सकता हूं CONG को जिंदगी

Update: 2016-06-13 18:50 GMT

नई दिल्लीः हाल ही में राज्य सभा का चुनाव जीतने वाले पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने दावा किया है कि वह कांग्रेस को जिंदगी दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये दावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी एक चिट्ठी में किया है। चिदंबरम ने सोनिया को ये सफाई भी दी है कि बीजेपी सरकार उनके और परिजनों के खिलाफ झूठे मामले उछाले हैं।

बता दें कि कांग्रेस में आजकल पार्टी को दुर्दशा से उबारने के लिए सलाह देने वाले नेताओं की कतार लगी है। दिग्विजय सिंह और अमरिंदर सिंह जैसे नेता राहुल गांधी को कमान देने की बात खुलेआम कह रहे हैं। प्रियंका गांधी को भी मैदान में लाने का सुझावा नेता आए दिन देते रहे हैं। ऐसे में चिदंबरम का ये दावा हैरान करने वाला है कि वह कांग्रेस को दोबारा जिंदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...इशरत जहां केस : पिल्लई ने चिदंबरम पर लगाया हलफनामा बदलवाने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम ने चिट्ठी में ये लिखा

-चिदंबरम ने सोनिया को 4 पेज की एक गोपनीय चिट्ठी लिखी है।

-चिट्ठी में उन्होंने उन पर भरोसा करके राज्य सभा भेजने के लिए सोनिया को धन्यवाद दिया है।

-इसके बाद उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस को उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी देनी चाहिए।

-चिदंबरम के मुताबिक वह बीजेपी सरकार को घेरकर कांग्रेस को नई जिंदगी दे सकते हैं।

-उन्होंने इशरत जहां मामले में तत्कालीन यूपीए सरकार के निर्देशों का ही पालन करने की बात भी लिखी है।

यह भी पढ़ें...SONIA का प्रोग्रामः मनमोहन, राहुल गायब,दिग्गी बोले- YOUTH को दो मौका

चिदंबरम की चिट्ठी का मतलब क्या?

-राज्य सभा में चुने जाने के बाद चिदंबरम की इस चिट्ठी के कई और मायने भी हैं।

-राज्य सभा में अभी तक गुलाम नबी आजाद विपक्ष के नेता थे।

-गुलाम नबी को यूपी चुनावों को देखते हुए प्रभारी बनाया गया है।

-ऐसे में अब राज्य सभा में कांग्रेस किसी और को विपक्ष का नेता बना सकती है।

-कपिल सिब्बल के भी राज्य सभा में पहुंचने पर चिदंबरम शायद उनके मुकाबले बाजी मारने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News