चीन ने भारत दौरा कर रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की सेफ्टी एडवाइजरी

सिक्किम में जारी तनाव के मद्देनजर चीन ने भारत में रह रहे और यात्रा करने वाले अपने नागरिकों को सेफ्टी एडवाइजरी जारी कर दी है।

Update:2017-07-08 17:15 IST

नई दिल्ली : सिक्किम में जारी तनाव के मद्देनजर चीन ने भारत में रह रहे और यात्रा करने वाले अपने नागरिकों को सेफ्टी एडवाइजरी जारी कर दी है। चीन की ओर से जारी एडवाइजरी में नागरिकों से कहा गया है कि वे अपनी व्‍यक्तिगत रक्षा और स्‍थानीय सुरक्षा स्थिति का ध्‍यान रखें।

नई दिल्‍ली में चीन के दूतावास की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि सिक्किम के डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनातनी के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी भी तल्ख बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें .... भारत को अपनी सेना को तुरंत वापस बुला लेना चाहिए : चीनी मीडिया

चीन ने पांच जुलाई को कहा था कि वह सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत जाने वाले चीनी नागरिकों के लिए यात्रा अलर्ट जारी करने पर फैसला करेगा।

भारत में चीनी दूतावास की एडवाइजरी ऐसे वक्‍त आई है, जब महज 24 घंटे पहले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में हो रहे जी-20 सम्मेलन अनौपचारिक बैठक के दौरान एक दूसरे की तारीफ की और एक दूसरे से हाथ मिलाया।

 

Similar News