प्रेस कांफ्रेंस में बोले CM अखिलेश- मोदी जी UP की जनता को अब 'काम की बात' का इंतजार
अखिलेश ने कहा कि मैं समझता हूं कि यूपी का यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है मेरा यूपी के इस में चुनाव किस पार्टी ने कितना काम किया यह काम जनता को पता होना चाहिए।;
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने छठे चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार (26 फरवरी) को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। अखिलेश ने कहा कि मैं समझता हूं कि यूपी का यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें ... PM Vs CM: मोदी के बयान पर अखिलेश बोले- पास होने के लिए थोड़ी बहुत नकल सब कर लेते हैं
यूपी के इस चुनाव में किस पार्टी ने कितना काम किया, यह बात जनता को पता होनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी भी खूब प्रचार कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मोदी जी देश और यूपी की जनता ने बहुत सुन ली आपके मन की बात।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश बोले- मोदी जी रेडियो से टीवी पर आ गए, लेकिन कोई नहीं समझ पाया उनके ‘मन की बात’
अब यूपी की जनता और देश को काम की बात का इंतजार है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया। मैं पीएम मोदी से इस मुद्दे पर कहीं भी और कभी भी बहस कर सकता हूं।
यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश बोले- मोदी जी गंगा मैया की कसम खाकर बोलो हम 24 घंटे बिजली देते हैं कि नहीं
बिजली का तार पकड़ के दिखा दें बिजली आती है या नहीं
-पीएम मोदी के बिजली वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि वो कहते हैं कि गोरखपुर में बिजली नहीं आती।
-मैं कहता हूं कि वो वहां का कोई बिजली का तार पकड़ के दिखा दें बिजली आती है या नहीं।
अगली स्लाइड में जानिए और क्या बोले अखिलेश यादव ....
और क्या बोले अखिलेश यादव ...
-जनता को पता है कि सपा सरकार बनेगी तो आपके लिए काम करेगी।
-पीएम को चाहिए की जनता को अपनी सरकार के काम बताएं।
-काशी को सबसे ज्यादा 24 घंटे बिजली सपा सरकार ने दी।
-केवल यूपी के किसानों का वोट लेने के लिए बीजेपी बयानबाजी कर रही है।
-पीएम अगर कर्ज माफ करना चाहते हैं तो कभी भी कर सकते हैं।
-समाजवादी सरकार ने कभी भी भेदभाव नहीं किया।
-अगर समजवादी पार्टी की किसी योजना में भेदभाव हुआ है, तो बीजेपी खुलकर बताए।
-हमने सोनभद्र से वाराणसी तक फोर लेन सड़क बनाई।
-हमने एक्सप्रेस बनवाया।
-एम्स को जगह उपलब्ध करवाने का काम समाजवादी सरकार ने किया।
-केंद्र सरकार बताये उसने किस जिले में कितना काम किया।
-सीएम अखिलेश ने कन्या विद्या धन और लैपटॉप पाने वाले कुछ लाभार्थियों के नाम भी गिनाए।
अगली स्लाइड में पढ़ें जब अखिलेश बोले- भाभी ने देवरों को थोड़ा सा डांट दिया तो क्या हो गया
भाभी ने देवरों को थोड़ा सा डांट दिया तो क्या हो गया
पत्नी डिंपल द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी परअखिलेश ने कहा कि अगर भाभी ने देवरों को थोड़ा सा डांट दिया तो क्या हो गया। इसके साथ ही बसपा द्वारा डिंपल के डर पर पोस्टर जारी करने को लेकर अखिलेश ने कहा कि मायावती को भी अगर कोई दिक्कत है तो वह 1090 पर फोन मिलाएं, तब मैं देखता हूं कैसे उनकी मदद नहीं होती।
यह भी पढ़ें ... स्मृति ईरानी बोलीं- यहां तो जब CM अखिलेश की पत्नी ही सुरक्षित नहीं, तो भला औरों का क्या हाल
बता दें, कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर जारी कर अखिलेश सरकार पर करारा हमला किया था। यही नहीं सपा सरकार के ‘काम बोलता है’ स्लोगन के जवाब में बसपा ने लिखा है #कांड_बोलता_है।
यह भी पढ़ें ... यूपी के ‘डर युद्द’ में कूदी BSP, कहा- डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार अपने भाषणों में सपा सरकार में लचर कानून-व्यवस्था का जिक्र करती रहती हैं। इसके साथ ही यह भी लिखा कि ‘न गोली की मार से न तलवार की धार से, गुंडे डरते है सिर्फ बहनजी की सरकार से। डिंपल भाभी को सुरक्षा का अहसास कराने को बहन जी को आने दो’।
दरअसल बसपा सरकार का यह तंज उस घटना पर है जब 20 फरवरी को इलाहाबाद की रैली में सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव खुद सपा कार्यकर्ताओं की बदसलूकी से परेशान हो गई थीं और मंच से कह रही थीं कि बदतमीजी मत करिए। अनुशासन में रहिए, वरना सबकी शिकायत अखिलेश भैया से करूंगी।
यह भी पढ़ें ... जब एंबुलेंस नहीं रही ‘समाजवादी’ तो बिफरी डिंपल भाभी, बोलीं- ये क्या बात, नोट से भी हटाओ कमल-हाथी
इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी तंज कसा था और कहा था कि जब खुद प्रदेश की मुखिया की पत्नी ही यूपी में सुरक्षित नहीं तो भला औरों की सुरक्षा तो यहां राम भरोसे है।
इसके बाद डिंपल-स्मृति में वार पलटवार शुरू हो गया। डिंपल ने कहा कि यह सास-बहू सीरियल नहीं, बल्कि सीरियस मैटर है। स्मृति सिर्फ डायलॉगबाजी कर रही हैं।
वहीं स्मृति ने कहा कि ऐसी ओछी राजनीति की अपेक्षा डिंपल से नहीं थी। उन्होंने कहा कि डिंपल अपनी राजनीतिक प्रतिभा का दर्शन दे रही हैं। अखिलेश-डिंपल बचकानी बातें कर रहे हैं।