निजी स्कूलों पर योगी सरकार की नकेल, मुख्यमंत्री ने फीस पर नीति बनाने के दिए आदेश
सचिव बेसिक शिक्षा, अजय सिंह ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी फीस को रोकना विभाग की प्राथमिकता है। सीएम ने इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने विभाग के कामकाज में सुधार के लिए 100 दिन का समय दिया है।;
लखनऊ: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर नियंत्रण करने के लिए वे नीति बनाएं। शिक्षा विभाग की यह समीक्षा बैठक सोमवार देर रात में खत्म हुई।
मनमानी फीस पर काबू
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद बेसिक शिक्षा सचिव अजय सिंह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इतनी रात में हमारे साथ बैठक कर रहे हैं तो यह बात निश्चित है कि बच्चों का भविष्य संवरेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री को विभाग में चल रही योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया। प्रेजेंटेशन में कहा गया कि हर हाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही विभाग का मकसद है। इस दिशा में काम करना विभाग की प्राथमिकता रही है।
सीएम ने बेसिक शिक्षा के साथ माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक शिक्षा समेत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के प्रेजेंटेशन देखे।
100 दिन का समय
सचिव बेसिक शिक्षा, अजय सिंह ने बताया कि निजी स्कूलों की मनमानी फीस को रोकना विभाग की प्राथमिकता है। सीएम ने इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
सरकार ने विभाग के कामकाज में सुधार के लिए 100 दिन का समय दिया है। इसमें मौजूदा योजनाओं के माध्यम से विभाग के मूलभूत उद्देश्यों की पूर्ति करनी है।
विभाग मौजूदा योजनाओं के साथ ही लंबी अवधि की योजनाओं पर भी काम करेगा।
शिक्षा विभाग की भर्तियों की दिशा और दशा को लेकर जल्द योजना बनाने को कहा गया है।