यूपी सीएम आदित्यनाथ ने स्वीकार की हार, बोले- अति आत्मविश्वास ने हराया
उपचुनाव में लोकसभा की दोनों सीटें हाथ से जाने का कारण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया। अपनी हार स्वीकार करते हुए सीएम ने कहा कि ये अति आत्मविश्वास के चलते हुआ है।
लखनऊ/इलाहाबाद: उपचुनाव में लोकसभा की दोनों सीटें हाथ से जाने का कारण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया। अपनी हार स्वीकार करते हुए सीएम ने कहा कि ये अति आत्मविश्वास के चलते हुआ है।
- उन्होंने कहा कि कहाँ कमी रह गई इसकी समीक्षा करेंगे। जनता का ये फैसला है।
- लोकतंत्र में जनता जनार्दन के रुप में होती है। हम फैसले को स्वीकार करते हैं।
- सीएम ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि वो जनता के फैसले के मुताबिक बेहतर काम करेंगे।
योगी नहीं समझ पाए सपा-बसपा की दोस्ती
- योगी ने कहा कि अंतिम समय में सपा और बसपा ने साथ आए है। जब प्रत्याशियों का ऐलान हुआ था तब सभी दल अलग अलग थे।
- बीच में राज्यसभा चुनाव के चलते दोनों पार्टियों ने बेमेल गठबंधन किया।
- बीजेपी का हारना हमारे लिए समीक्षा का विषय है। भविष्य की बेहतर योजना बनाने के लिए काम करेंगे।