Colgate वाले क्या आपके फूफा लगते हैं- पूछ रहे हैं बाबा रामदेव

Update:2017-10-06 16:38 IST

मथुरा : यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ वृंदावन पहुंचे। सीएम के साथ बाबा रामदेव भी थे। योगी और रामदेव वृन्दावन के ज्ञानानंद महाराज के आश्रम कृष्ण कृपा धाम में चल रहे शरद पूर्णिमा उत्सव के समापन समारोह में भाग लेने आए।

सीएम योगी ने कहा हम वृंदावन को धर्म नगरी घोषित करेंगे। गंगा यमुना को एक साथ साफ और स्वच्छ करने को कटिबद्ध हैं। यहां संत भी भक्तों के साथ स्वछता अभियान को आगे बढ़ाने में पूरा योगदान कर रहे हैं।

ये भी देखें: कश्मीर में चोटी कटवा के नाम पर निर्दोषों की बलि, बुजुर्ग की हत्या

सीएम ने कहा हम ये उम्मीद करते हैं कि सभी मोदी जी के स्वछता अभियान को पूरा समर्थन देते हुए धर्मनगरी को गंदा नहीं करेंगे और साफ सुधरा रखेंगे।

ये भी देखें: अखाड़ा परिषद पर चौतरफा हमले, इलाहाबाद के संत को धमकी

योगी ने कहा डूब इलाके में मकान तोड़ने का सिलसिला बंद होगा, और हम एनजीटी से बात करेंगे जिनके मकान टूटे हैं उनका पुननिर्माण कराया जायेगा। जिनके टूटने हैं उनका भी विकल्प निकाला जायेगा।

बाबा रामदेव ने कहा की आज पूरे देश को स्वछता में भागीदारी करनी चाहिए। सभी देशवासी स्वदेशी अपनाए। मजाक करते हुए उन्होंने कहा ये कोलगेट वाले क्या आपके फूफा लगते हैं? जिनका सामान इस्तेमाल करते हैं। जब पतंजलि पूर्ण स्वदेशी है जिसमे गाय का दूध, गाय का घी और गौमूत्र अच्छा मिलता है। सबको गौ मूत्र रोजाना सुबह पीना चाहिए।

रामदेव ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग कहते है की जीडीपी और अर्थ व्यवस्था खराब है, तो क्या अकेले मोदी ही अर्थ व्यवस्था सही कर सकते हैं। हम सबको पुरुषार्थ का काम करना है जिससे जीडीपी बढ़ जाएगी।

Tags:    

Similar News