सिसोदिया-AAP विधायकों को पुलिस ने कस्‍टडी में लिया, धारा 144 लागू

Update:2016-06-26 09:49 IST

नई दिल्ली: पीएम के आवास 7 आरसीआर पर सरेंडर करने जा रहे आप के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP विधायकों को पुलिस ने तुगलक रोड पर कस्‍टडी में ले लिया है। 7 RCR के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिनेश मोहनिया के बाद अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने सिसोदिया पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकी दी है।

यह भी पढ़ें... AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ महिला ने केस दर्ज कराया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के खिलाफ शिकायत को हथियार बनाते हुए ट्वीट कर कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पीएम निवास जाकर सरेंडर करेंगे। आम आदमी पार्टी के सभी विधायक रव‍िवार को 7 आरसीआर जाकर दिल्ली पुलिस द्वारा फर्जी मामलों में उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। आप पार्टी का कहना है कि पीएमओ के इशारे पर फर्जी मामलों में पुलिस विधायकों को परेशान कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट...

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट...

Tags:    

Similar News