क्या आपने कभी RSS में महिलाओं को शॉर्ट्स पहने देखा : पूछ रहे हैं राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और मोदी सरकार पर तंज कसा है।
वडोदरा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और मोदी सरकार पर तंज कसा है। गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे राहुल गांधी ने यहां विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में आरएसएस और बीजेपी को 'महिला विरोधी' बताया। राहुल ने सवाल किया कि क्या आपने कभी आरएसएस में महिलाओं को शॉर्ट्स पहने देखा है ? बता दें, कि सोमवार (09 सितंबर) से राहुल 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं।
महिला चुप रहे, कुछ ना बोले तब तक ठीक
राहुल ने कहा कि बीजेपी की सोच है कि जब तक महिला चुप रहे, कुछ ना बोले तब तक ठीक है। जैसे ही महिला ने मुंह खोला, उसको चुप कराओ। इनका मुख्य संगठन आरएसएस है। कितनी महिलाएं हैं उसमें? कभी आरएसएस शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा।
यह भी पढ़ें ... कांग्रेस के पूर्व एमपी की फिसली जुबान, बोले- दलित महिलाएं हमारे बेडरूम में आती हैं
पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी स्पीच में पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल बोले, 'आप सेल्फी का मजा ले रहे हैं, लेकिन इस फोन ने चीनी युवाओं को रोजगार दिया। यह मेड इन चाइना है क्योंकि मोदी जी का फोकस जॉब्स पर नहीं है।'
यह भी पढ़ें ... अपने संसदीय क्षेत्र में घिरे राहुल गांधी, आंगनबाड़ी वर्कर ने रोका काफिला
शाह के बेटे को बताया 'स्टार्ट अप इंडिया आइकॉन'
-राहुल ने अमित शाह के बेटे का नाम लेकर स्टार्ट अप इंडिया योजना पर तंज कसा।
-राहुल ने कहा कि क्या आपने स्टार्ट अप इंडिया सुना है?
-क्या आपने स्टार्ट अप इंडिया के आइकॉन जय शाह के बारे में सुना है?
-लेकिन भारत के चौकीदार इस पर चुप हैं।
-उन्हें ऐसी चीजों पर बोलना पसंद नहीं है।
यह भी पढ़ें ... गुजरात में गरजे राहुल, बोले- झूठ सुन-सुनकर ‘विकास’ पागल हो गया
राहुल ने 'बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ' पर भी कसा तंज
-राहुल बोले, पीएम मोदी 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की बात करते हैं।
-लेकिन इनके मंत्री 'बेटा बचाओ' की मुहीम छेड़े हुए हैं।
-राहुल का यह तंज अमित शाह के बेटे के बचाव में पीयूष गोयल के उतरने पर था।
यह भी पढ़ें ... अमित शाह बोले- गुजरात का विकास गुजराती बताएं, राहुल अमेठी का दिखाएं