UP में कांग्रेस के CM FACE का ऐलान जल्द, PK बोले- मीडिया से रहें दूर

Update:2016-06-24 03:40 IST
UP में कांग्रेस के CM FACE का ऐलान जल्द, PK बोले- मीडिया से रहें दूर
  • whatsapp icon

लखनऊः कांग्रेस जल्दी ही यूपी में सीएम फेस का एलान करने जा रही है। पोल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर का ये कहना है। सूत्रों के मुताबिक पीके के नाम से पहचाने जाने वाले प्रशांत ने यूपी कांग्रेस के नेताओं को इसके साथ ये भी सलाह दी है कि वे मीडिया से अंदर की बातें शेयर न करें। छपने वाली खबरों को लेकर गुमराह न होने की सलाह भी उन्होंने नेताओं को दी है।

सीएम फेस पर क्या बोले पीके?

-एक कार्यकर्ता ने सीएम फेस को लेकर पीके से सवाल पूछा था।

-प्रशांत ने उससे कहा कि जल्दी ही चेहरा सबके सामने आएगा।

-बता दें कि पीके ने कांग्रेस हाईकमान से किसी ब्राह्मण को सामने लाने को कहा था।

-दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित का नाम उछला, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

नेताओं से पीके ने क्या कहा?

-मेरठ और अलीगढ़ के नेताओं-कार्यकर्ताओं से की बातचीत।

-पीके ने कहा कि पांच साल में किसी मीडियाकर्मी से मैंने बात नहीं की।

-आप भी काम पर लगें और मेरी तरह अंदर की बातें मीडिया से शेयर न करें।

-बीते दिनों कांग्रेस नेताओं से अंतर्कलह की खबरें सामने आने के पीके ने अफवाहों पर विराम लगाया।

Tags:    

Similar News