Ranya Rao: सोना तस्करी के लिए डीजीपी पिता के वीआईपी प्रोटोकॉल का करती थी इस्तेमाल, रान्या राव का बड़ा खुलासा

Ranya Rao: कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं। खुलासे में उन्होंने बताया कि कैसे एयरपोर्ट से वो बिना जांच के सोने को ले जाती थी।;

Update:2025-03-15 17:07 IST

Ranya Rao

Ranya Rao: दुबई से सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव ने डीआरआई की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रान्या ने बताया कि वह अपने दत्तक पिता और कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव के वीआईपी प्रोटोकॉल का लंबे समय से फायदा उठाकर सोने की तस्करी कर रही थी। यह मामला सामने आने के बाद कर्नाटक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

रान्या राव की एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तारी

डीआरआई ने रान्या को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान उसके पास से करीब 15 किलो वजन की 12 सोने की छड़ें बरामद की गई थीं। जब डीआरआई अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपने डीजीपी पिता का नाम लेकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। हालांकि, पुख्ता जानकारी के आधार पर डीआरआई ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया।

डीजीपी के निर्देश पर मिलता था वीआईपी प्रोटोकॉल

पूछताछ के दौरान रान्या ने कबूल किया कि उसके पिता की ऊंची सरकारी पोस्ट के कारण एयरपोर्ट पर उसे कभी भी सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना पड़ा। एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को खुद डीजीपी के आदेश मिले थे कि उसे बिना किसी जांच के निकलने दिया जाए। इस वजह से वह कई बार दुबई से तस्करी का सोना ला चुकी थी।

एयरपोर्ट कर्मी ने किया बड़ा खुलासा

डीआरआई की जांच में यह भी सामने आया कि एयरपोर्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल बसवराज उर्फ बसप्पा पिल्लूर भी इस पूरे रैकेट का हिस्सा था। उसने डीआरआई अधिकारियों को बताया कि डीजीपी के कहने पर वह रान्या को हर बार ग्रीन चैनल से बाहर निकालता था। गिरफ्तारी के दिन भी उसने अभिनेत्री को बिना किसी जांच के बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई की सतर्कता के कारण उसकी योजना नाकाम हो गई।

Tags:    

Similar News