CBI कांड में CVC ने सीलबंद लिफाफे में SC को सौंपी रिपोर्ट

Update:2018-11-12 19:55 IST

नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा के खिलाफ अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है।

ये भी देखें : सीबीआई घूसकांड: अब शुक्रवार को निदेशक आलोक वर्मा मामले में SC करेगा सुनवाई

ये भी देखें : देवरिया सेल्टर होम मामला: NGO को सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान पर हाईकोर्ट सख्त

ये भी देखें : छत्तीसगढ़ : 18 सीटों पर मतदान समाप्त, दो मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद

ये भी देखें : आतंकवाद पर बोले आर्मी चीफ- ज्यादा खतरा नहीं, हमें सजग रहने की जरूरत

ये भी देखें : नोटबंदी के विरोध में हुए कांग्रेसी प्रदर्शन में नहीं दिखे राजबब्बर

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लिया है। मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी।

सुनवाई के दौरान सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने एजेंसी प्रमुख के तौर पर 23 अक्टूबर के बाद से अब तक किए गए अपने फैसलों की भी रिपोर्ट दाखिल की है।

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने सीवीसी जांच की निगरानी की, जो 10 नवंबर को पूरी हुई।

सीजेआई ने कहा कि रजिस्ट्री रविवार को भी खुली हुई थी, लेकिन रिपोर्ट दाखिल करने के संबंध में रजिस्ट्रार को कोई सूचना नहीं दी गई।

 

Tags:    

Similar News