गुजरात चुनाव से पता चलेगा ! कौन नेता 'जबरदस्त' कौन 'जबरदस्ती' : केशव
यूपी के डिप्टी सीएम और पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा।
लखनऊ : यूपी के डिप्टी सीएम और पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। केशव ने कहा कि चुनाव के बाद वोटों की गिनती में पता चल जाएगा कि गुजरात में कौन 'जबरदस्त' नेता है और कौन 'जबरदस्ती नेता' है। उन्होंने दावा किया है कि गुजरात में कमल ही खिलेगा। केशव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजरातियों के एक मात्र नेता हैं।
यह भी पढ़ें ... #Chitrakoot उपचुनाव: BJP को झटका, 14,333 वोटों से कांग्रेस की जीत
यूपी में होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर केशव ने कहा कि 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में भी कमल उसी खूबसूरती से खिलेगा।
यह भी पढ़ें ... UP निकाय चुनाव: BJP का संकल्प पत्र, गौशाला से लेकर स्वच्छता पर जोर
मौर्य ने कहा कि बीजेपी पहले भी नगरीय निकाय चुनाव में परचम लहराती रही है। प्रदेश की जनता काफी जागरूक है। वह जानती है कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और नगरीय निकाय में बीजेपी के आने से विकास तेजी से होगा।
यह भी पढ़ें ... #Chitrakoot जीत : कांग्रेस ने कहा- BJP के लग गए काम, जय श्रीराम …
सहयोगियों के साथ निकाय चुनाव के लिए तालमेल होने के सवाल पर केशव ने कहा कि इस दिशा में पहले से चर्चा नहीं हुई थी। इसलिए यह समझौता नहीं हुआ है। वे अलग राजनैतिक दल हैं। अगर लड़ना चाहें, तो चुनाव लड़ सकते हैं। इससे राज्य और केंद्र में जारी गठबंधन से कोई असर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें ... गुजरात विधानसभा चुनाव : 9 और 14 DEC. को वोटिंग, 18 को आएंगे नतीजे
--आईएएनएस/आईपीएन