तंजील मर्डर केसः पुलिस ने रखा इनाम, मुनीर का पता देने वाले को 50 हजार

Update:2016-04-09 09:45 IST

बिजनौरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के अधिकारी की हत्‍या के आरोपी मुनीर का सुराग देने वाले को पुलिस 50 हजार रुपए इनाम देगी। डीजीपी जावीद अहमद के बिजनौर दौरे के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

पुलिस मुनीर को एनआईए अफसर की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी मानती है इस मर्डर में करीब 100 लोगों से पूछताछ की गई है। इस बीच एनआईए अधिकारी के परिजनों ने मामले की जांच कें‍द्रीय जांच ब्‍यूरो(सीबीआई) से कराने की मांग की है।

रोमा ने की थी आखिरी कॉल

-तंजील के मर्डर की गुत्‍थी अभी सुलझी नहीं बल्कि और उलझती चली जा रही है।

-खबर है कि तंजील के परिवार की रोमा(काल्‍पनिक नाम) के मुनीर से रिश्‍ते थे।

-यह बात तंजील को पसंद नहीं थी इसलिए वो मुनीर को पसंद नहीं करते थे।

-तंजील की मौत से पहले आखिरी काॅल रोमा ने की थी।

-फिलहाल, पुलिस और जांच एजेंसियां खुलासा करने में जुटी हैं पुलिस मुनील की तलाश कर रही है।

प्रॉपर्टी का था विवाद

-सूत्रों की माने तो एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की हत्या प्राॅपर्टी विवाद के चलते की गई थी।

-तंजील की गांव के ही एक करीबी से दिल्‍ली में दुकान पर कब्‍जे को लेकर रंजिश थी।

-सूत्रों से मिली खबर से यूपी पुलिस, STF ने बुधवार को एक युवक को पूछताछ के लिए कस्‍टडी में लिया था।

-इसका नाम रेहान बताया गया जो तंजील की बहन के पति के भाई का बेटा है।

यह भी पढ़ें... तंजील मर्डर केसः पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन,नमाज के बाद सड़क पर उतरे लाेग

-वारदात की रात वही बाइक चला रहा था।

-वहीं मुख्य आरोपी का नाम मुनीर बताया जा रहा है जाे अभी भी फरार है।

-घटना के बादएक लाल रंग की पल्सर भी बरामद की गई थी ।

यह भी पढ़ें... तंजील मर्डर केस: DGP ने कहा-100 से की पूछताछ, नहीं हुई कोई अरेस्टिंग

क्‍या था पूरा मामला

-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा है।

-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News