मुस्लिमों पर आग उगलने वाले ट्रंप लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

Update:2016-05-27 01:56 IST

न्यूयॉर्कः रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरना तय हो गया है। गुरुवार को उन्होंने प्रत्याशी बनने के लिए जरूरी डेलीगेट्स की संख्या हासिल कर ली। बता दें कि मुस्लिमों के खिलाफ बयान देकर ट्रंप अपने देश और बाकी दुनिया में चर्चा में बने हुए हैं।

ट्रंप को कितने डेलीगेट्स का समर्थन?

-डोनाल्ड ट्रंप को 1237 डेलीगेट्स के समर्थन की जरूरत थी।

-प्राइमरी में उन्होंने अभी तक 1238 डेलीगेट्स का समर्थन जुटा लिया है।

-इस तरह वह मैजिक नंबर को पार कर चुके हैं।

-उत्तर-पूर्वी अमेरिका में उन्हें 118 में से 82 डेलीगेट्स का समर्थन मिला है।

-रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवारी का एलान जून में करेगी।

हिलेरी को अभी काफी समर्थन चाहिए

-डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनना चाहती हैं हिलेरी।

-प्राइमरी चुनावों में उन्हें 2383 डेलीगेट्स का समर्थन चाहिए।

-अभी तक हिलेरी को 1946 डेलीगेट्स का समर्थन ही मिल सका है।

कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप?

-अमेरिका के अरबपति कारोबारी हैं।

-उनका कंस्ट्रक्शन का कारोबार है, जो पिता फ्रेडरिक से विरासत में मिला।

-40 साल से रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े हैं, करीब 100 कंपनियां हैं।

-फ्लोरिडा के पाम बीच में रहते हैं। ये सबसे महंगी इमारतों में माना जाता है।

इस साल खत्म होगा ओबामा का कार्यकाल

-बराक ओबामा 2012 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे।

-ओबामा का कार्यकाल 2017 में खत्म हो रहा है।

-अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का दौर नवंबर 2016 से शुरू होगा।

Tags:    

Similar News