महमूद अख्तर का बड़ा खुलासा, बोला- पाक उच्चायोग में मौजूद हैं 16 जासूस
भारत में जासूसी प्रकरण में पकड़े गए निष्कासित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर ने मंगलवार को कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अख्तर ने पाक उच्चायोग में 16 और ऐसे कर्मचारियों के नाम बताएं हैं जो कथित तौर पर भारत में पाक के लिए इस रैकेट से जुड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में महमूद अख्तर ने यह खुलासा किया है।
नई दिल्ली: भारत में जासूसी प्रकरण में पकड़े गए निष्कासित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर ने मंगलवार को कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अख्तर ने पाक उच्चायोग में 16 और ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम बताएं हैं जो कथित तौर पर भारत में पाक के लिए इस जासूसी रैकेट से जुड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में महमूद अख्तर ने यह खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें ... जासूसी करने वाले पाक उच्चायोग के अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश, बासित तलब
और क्या कहा महमूद अख्तर ने ?
-महमूद ने खुलासा किया कि पाक उच्चायोग के 16 अधिकारी-कर्मचारी सेना और बीएसएफ से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए जासूसों के संपर्क में हैं।
-उन्हें लगातार पैसे पहुंचाए जा रहे थे।
-संवेदनशील जानकारियां निकाली जा रही थी।
-सुरक्षा एजेंसियां महमूद के दावे की जांच पड़ताल कर रही हैं।
-अगर ये दावे सही पाए जाते हैं तो विदेश मंत्रालय को इस बारे में आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।
यह भी पढ़ें ... सपा से MP मुनव्वर सलीम का PA अरेस्ट, रक्षा से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
सपा सांसद का पीए भी हो चुका है अरेस्ट
गौरतलब है महमूद अख्तर के जासूसी में पकड़े जाने के बाद भारत के चार नागरिक इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसमें राजस्थान के नागौर से 3 लोग और सपा से राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम का पीए फरहत खान शामिल है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसके पास से रक्षा और विदेश मंत्रालय के कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे।