फेसबुक : पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट हुए हैक, डाटा में सेंधमारी- हटाया ‘व्यू एज’

Update:2018-09-29 08:57 IST

नई दिल्ली: फेसबुक के यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में एक बार फिर सेंधमारी की बात सामने आयी है। फेसबुक ने शुक्रवार को घोषणा की कि हैकरों द्वारा सुरक्षा में खामी पैदा करने के कारण पांच करोड़ अकाउंट प्रभावित हुए। हैकरों ने ‘एक्सेस टोकंस’ चुरा लिये जिसके कारण ये अकाउंट प्रभावित हुए। फेसबुक में 'व्यू एज' एक फीचर है जिसके जरिए हम देख पाते हैं कि कोई अन्य व्यक्ति हमारी प्रोफाइल को देखेगा तो कैसा दिखेगा।

यह भी पढ़ें .....फेसबुक, ट्विटर ने अब 300 पेजों को किया डिलीट, ये है वजह

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक लगातार विवादों में फंसता जा रहा है। कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा डाटा लीक होने के बाद से ही एक के बाद एक कई विवाद खड़े हुए। मौजूदा मामले में फेसबुक ने यह बात स्वीकार की है कि 50 मिलियन यूजर्स के डाटा में सेंधमारी हुई है।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंजीनियरों ने मंगलवार को इस खामी का पता लगाया गुरुवार रात तक इसे ठीक कर लिया गया। जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘हमें पता नहीं है कि क्या किसी अकाउंट का वास्तव में गलत इस्तेमाल हुआ है। यह गंभीर मुद्दा है।

क्या है'एक्सेस टोकंस'

'एक्सेस टोकंस' एक प्रकार की डिजिटल चाबियां हैं जिसके माध्यम से हैकर उन अकाउंट तक पहुंच बनाने में सफल रहे।

‘‘व्यू एज’’ फीचर

फेसबुक ने एहतियातन अस्थायी तौर पर ‘‘व्यू एज’’ फीचर को हटा लिया है। यह फीचर एक प्राइवेसी टूल (निजता उपकरण) है जो यूजर को देखने की अनुमति देता है कि उसका अपना प्रोफाइल किसी अन्य व्यक्ति को कैसा दिखेगा।’’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल जिन यूजर्स ने अपने प्रोफाइल में 'व्यू एज' टूल का इस्तेमाल किया था, उन्हें फिर से फेसबुक लॉग इन करना होगा।कंपनी के अनुमान के मुताबिक लगभग 90 मिलियन लोगों को फिर से लॉग इन करना होगा।

Tags:    

Similar News