कराची: मशहूर सूफी कव्वाल अमजद साबरी की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक अमजद पर गोलियां बरसाईं गईं थीं, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे।
कैसे हुआ हमला ?
-पाकिस्तान के लियाकताबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने साबरी की कार पर हमला कर दिया।
-इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
-अमजद साबरी को अब्बासी शहीद अस्पताल में ले जाया गया जहां मौत की पुष्टि हुई।
-इस हमले के वक्त अमजद के भाई भी कार में सवार थे जिनकी भी गोली लगने से मौत हो गई।
-45 साल के अमजद मशहूर 'साबरी ब्रदर्स' के सदस्य थे।
-अमजद के परिवार के परिवार वालों की मानें तो उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी।