देहरादूनः नैनीताल हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को सदस्यता रद्द होने के मामले में राहत न मिलने से हरीश रावत को राहत तो मिली है, लेकिन मंगलवार को फ्लोर टेस्ट के लिए यूकेडी के एक और तीन निर्दलियों को साथ रखने की चुनौती भी उनके सामने है। इन विधायकों पर कांग्रेस का व्हिप नहीं चलेगा। ऐसे में बीजेपी ने कहीं इनमें सेंधमारी की, तो फ्लोर टेस्ट में रावत का जीतना कठिन होगा।
यह भ्ाी पढे़... VIDEO: एक और स्टिंग, हरीश रावत ने MLA’S को दी लाखों की रकम !
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा की स्थिति
-सदस्यों की कुल संख्या 61, बहुमत का आंकड़ा 31 है।
-कांग्रेस के 27 विधायक हैं।
-बीजेपी के 28 विधायक हैं।
-बीएसपी के 2, यूकेडी का 1 और 3 निर्दलीय हैं।
-हरीश रावत को फ्लोर टेस्ट जीतने के लिए यूकेडी- निर्दलियों का समर्थन चाहिए होगा।
यह भ्ाी पढे़... CBI ने स्टिंग मामले में पूर्व CM हरीश रावत को जारी किया नोटिस
अगर बीजेपी लगाती है सेंध
-सदस्यों की कुल संख्या 61, बहुमत का आंकड़ा 31
-कांग्रेस के 27 और बीएसपी के 2 मिलाकर होंगे 29 सदस्य।
-बीजेपी के 28, यूकेडी का 1 और 3 निर्दलीय मिलकर होंगे 32 सदस्य।
-ऐसा होने पर हरीश रावत फ्लोर टेस्ट हार जाएंगे।