'पद्मावती' का ट्रेलर दिखाए जाने पर करणी सेना का बवाल, मॉल में तोड़फोड़

संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को आकाश मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाया गया।

Update:2017-11-14 19:42 IST
नहीं थम रहा 'पद्मावती' पर विवाद, सिनेमा हॉल में करणी सेना का उत्पात

कोटा : संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को आकाश मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाया गया। सिनेमा हॉल में मौजूद कुछ लोगों ने करणी सेना के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी।

इसके बाद करणी सेना के 30-40 कार्यकर्ता मॉल में घुसकर तोड़-फोड़ और पत्थरबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

इस मामले पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि आठ लोगों को अरेस्ट किया गया है। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी करणी सेना ने सेट पर हंगामा किया था और भंसाली के साथ मारपीट की थी। फिल्म 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होनी है।

यह भी पढ़ें .. ‘पद्मावती’ की रिलीज नहीं रुक सकती : कह रही हैं दीपिका पादुकोण

क्या बोले राजस्थान के गृह मंत्री ?

-लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का हक है।

-अगर विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक तौर पर होता है, तो किसी को इस पर एतराज नहीं होगा।

-लेकिन अगर विरोध प्रदर्शन के नाम पर कानून तोड़ा जाएगा, तो ऐसे लोगों को सजा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें .. भंसाली ने अफवाहों पर डाला पानी, बोले- फिल्म में पद्मावती, खिलजी के बीच कोई बातचीत नहीं

इसके आलावा जयपुर में राजपूत समुदाय के सदस्यों ने भी फिल्म पद्मावती के खिलाफ प्रदर्शन किया।



Tags:    

Similar News