बलियाः डीएम राकेश कुमार को बंधक बनाने के मामले में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा समेत 24 बीजेपी नेताओं और 100 अज्ञात के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है। मंगलवार को सिकन्दरपुर तहसील परिसर में प्रशासन की अनुमति के बिना बीजेपी नेताओं ने धरना दिया था।
क्या है मामला?
-मंगलवार को सिकन्दरपुर तहसील परिसर में प्रशासन की अनुमति के बिना बीजेपी ने धरना दिया।
-डीएम राकेश कुमार के वाहन को जबरदस्ती रोककर उनको आधा घंटा तक बंधक बनाया।
-पुलिस ने केस दर्ज कर लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें...अगले वीक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आसार, कई डीएम, एसपी होंगे इधर-उधर
-बीजेपी ने किसानों की समस्या को लेकर सिकन्दरपुर तहसील परिसर में धरना दिया था।
-बीजेपी नेताओं ने कहा कि केंद्र से पैसे मिलने के बाद भी प्रशासन किसानों की मदद नहीं कर रहा है।
-सिकन्दरपुर क्षेत्र में भाजपा में टिकट को लेकर गुटबाजी चरम पर है।
-शहनवाज हुसैन के करीबी संजय यादव टिकट के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते।
यह भी पढ़ें...एडीएम सिटी से मिले किन्नर, पॉलीथिन बैन करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा?
सिकन्दरपुर थाने में मंगलवार रात एसओ बृजेश शुक्ला ने भाजपा किसान मोर्चा के खिलाफ केस दर्ज कराया। प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा,पूर्व विधायक और दल के 24 नेताओं के खिलाफ धारा 147,342,427,353 और क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत नामजद केस दर्ज कराया।