कहीं ये साजिश तो नहीं! वाणिज्य कर भवन में लगी आग, टैक्स चोरी की कई फाइलें राख
राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित वाणिज्य कर भवन में बुधवार (14 जून) को सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया।;
�
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित वाणिज्य कर भवन में बुधवार (14 जून) को सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। बता दें कि कल (13 जून) को वाणिज्य कर भवन में जीएसटी सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसका जबरदस्त विरोध भी हुआ था। इसके बाद आज जीएसटी लागू होने से पहले वाणिज्य कर भवन के पंचम तल पर आग लगना कई सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें .... लखनऊ : जीएसटी कार्यशाला में हसमुख अढिया ने उठाया अफवाहों से पर्दा
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। सूत्रों के मुताबिक, जिस कमरे में आग लगी वहां करोड़ों रुपए की सेल्स टैक्स की चोरी और इस तरह के केसेस की फाइलें रखी हुई थीं। आग लगने से सारी फाइलें जलकर राख हो गईं। यही नहीं, कई कंप्यूटर और हार्ड डिस्क भी जलकर राख हो गईं।
आशंका जताई जा रही है कि घोटाले की फाइलों को जलाकर नष्ट किया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
�