फ्लोरिडा के हाई स्कूल में पूर्व छात्र ने की फायरिंग, 17 लोगों की मौत

फ्लोरिडा के हाई स्कूल में एक पूर्व छात्र ने फायरिंग की जिसमें कई विद्यार्थियों सहित कम से कम 17 लोगों की जान गई। गोलीबारी मामले में संदिग्ध निकोलस क्रूज को हिरासत में ले लिया गया है।

Update: 2018-02-15 03:56 GMT

नई दिल्ली: फ्लोरिडा के हाई स्कूल में एक पूर्व छात्र ने फायरिंग की जिसमें कई विद्यार्थियों सहित कम से कम 17 लोगों की जान गई। गोलीबारी मामले में संदिग्ध निकोलस क्रूज को हिरासत में ले लिया गया है। एफबीआई की मदद से स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Full View

- अमेरिका से आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि गोलीबारी करीब 1.30 बजे रात में शुरू हुई।

- गोलीबारी शुरू होने के बाद छात्रों को हाथ ऊपर कर के स्कूल से बाहर आते भी देखा गया है।

- गोलीबारी शुरू होने के बाद छात्रों में भय का माहौल था।

- स्कूल के भीतर से चिखने चिल्लाने की आवाजें भी आ रही थीं।

फ्लोरिडा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ स्कॉट इस्राइल ने बताया, ‘‘निकोलस क्रूज हत्यारा है। वह हिरासत में है। हमने उसकी वेबसाइट और सोशल मीडिया की छानबीन शुरूकर दी है। कुछ बातें जो दिमाग में आ रही हैं, बहुत परेशान करने वाली हैं।’’

Similar News