आनंदपाल सिंह एनकाउंटरः नागौर में भड़के राजपूत, जमकर बवाल, इंटरनेट-बिजली बंद

Update:2017-07-13 03:42 IST
आनंदपाल सिंह एनकाउंटरः नागौर में भड़के राजपूत, जमकर बवाल, इंटरनेट-बिजली बंद

जयपुर: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। राजपूत समाज के लोगों ने इस एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसी क्रम में राजपूतों की गुस्साई भीड़ ने नागौर में पुलिस पर हमला बोल दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी।

बता दें, कि नागौर में आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग लेकर करीब 50 हजार राजपूतों की भीड़ जमा हुई। बुधवार देर शाम अचानक इस भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस घटना के बाद इलाके में धारा- 144 लगा दिया गया है। सीएम वसुंधरा राजे ने मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा

जानकारी के अनुसार, उपद्रव शुरू होते ही भीड़ के कुछ लोगों ने पुलिस वाहनों को फूंक दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए। भीड़ की आक्रामकता को देखते हुए पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर लिया।

रेल की पटरी पर भी कब्जा

हिंसा भड़कने की ख़बर के फौरन बाद प्रदेश सरकार ने नागौर में इंटरनेट सेवाएं और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। ज्ञात हो कि आनंदपाल की मौत के बाद से ही उसके गांव सांवराद में हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग जुटने लगे थे। बताया जा रहा कि इस समाज के लोग रेल की पटरी पर भी कब्जा जमाए हुए हैं।

 

Tags:    

Similar News