पेट्रोल के दाम आसमान पर, सरकार कम कर रही हवाई जहाज का किराया

Update:2018-06-04 08:31 IST

नई दिल्ली: एक तरफ डीजल और पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच हैं। रोजाना एक पैसे, दो पैसे की बढ़त और कमी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार हवाई जहाज का किराया 18% कम करने का दावा कर रही है।

प्रभु बोले- किराया कम हुआ

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत में 2017 में औसत विमान किराया 18 फीसदी कम हुआ है। साथ ही, घरेलू विमान सेवा में संयोजित सालाना वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष में 2013-14 के मुकाबले 19 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत मंत्रालय देसी विमान बनाने की योजना पर काम कर रहा है। प्रभु ने ट्वीट के जरिए कहा कि "वर्ष 2015 के मुकाबले 2017 में विमान किराये में औसत 18 फीसदी की कमी आई है।" उन्होंने एक अलग ट्वीट में कहा, "भारत की नियमित विमान सेवा में विमान यात्रियों की तादाद वित्त वर्ष 2014 के 6.1 करोड़ मुकाबले वित्त वर्ष 2018 में 12 करोड़ हो गई। इस प्रकार घरेलू विमान सेवा में संयोजित सालाना वृद्धि दर 19 फीसदी दर्ज की गई है। रणनीतिक नीतियों के कारण भारत के अधिकांश लोगों को समय से पहले उड़ान मिलना संभव हुआ है।"

ऐसा रहा ईंधन का भाव

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) की वेबसाइट पर अंकित तेल की कीमतों के मुताबिक, रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल का दाम शनिवार के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता था। तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.11 रुपये प्रति लीटर, 80.75 रुपये प्रति लीटर और 85.92 रुपये प्रति लीटर थीं। चेन्नई में पेट्रोल रविवार को शनिवार के मुकाबले 10 पैसे सस्ता 81.09 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमतें रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 69.11 रुपये, 71.66 रुपये, 73.58 रुपये और 72.97 रुपये प्रति लीटर थीं।

कच्चे तेल का हाल

बीते कारोबारी सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड का अगस्त एक्सपायरी वायदा एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी क्रूड (डब्ल्यूटीआई) का जुलाई वायदा तकरीबन दो फीसदी की गिरावट के साथ 65.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जून वायदा 98 रुपये यानी 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 4419 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News