अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर शुक्रवार से धुंआधार प्रचार अभियान में जुट जायेंगे वहीँ अब बीजेपी भी अपना कैपेन शुरू करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी 27 और 29 नवंबर को गुजरात में रहेंगे और इन दो दिनों में 8 रैलियों को संबोधित करेंगे।
गुजरात में पार्टी के इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी ने 50 हजार पोलिंग बूथों को लेकर नई स्ट्रैटेजी बनाई है। इसके लिए स्लोगन दिया गया है- मन की बात, चाय के साथ।
भूपेंद्र यादव ने बताया, मोदी 27 नवंबर को सुबह गुजरात पहुंचेंगे। इसके बाद उनकी रैलियों और सभाओं का सिलसिला शुरू होगा। पीएम मोदी 27 नवंबर को कच्छ के भुज, राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में रैली करेंगे। 29 नवंबर को मोदी सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताणा और नवसारी में सभाएं करेंगे।
बतादें, इन सभी इलाकों में 9 दिसंबर के पहले फेज में वोटिंग होनी है।
ये होंगे बीजेपी के स्टार कैंपेनर
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे