एग्जिट पोल: गुजरात में चला 'मोदी मैजिक', राहुल की उम्मीदों पर पानी

Update:2017-12-14 20:01 IST
एग्जिट पोल: शुरुआती रुझानों में BJP अव्वल, राहुल की उम्मीदों पर पानी

लखनऊ: गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतदान गुरुवार (14 दिसंबर) की शाम 5 बजे खत्म हो गया। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में गई है। जीता का सेहरा किसके सर बंधेगा खुलासा 18 दिसंबर को होगा। लेकिन, उससे पहले एबीपी न्यूज़ की सर्वे की मानें तो एग्जिट पोल में राज्य में 22 सालों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बढ़त मिलती दिख रही है।

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रहे है। इस सर्वे में बीजेपी को जहां 49 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है वहीं कांग्रेस 41 प्रतिशत जबकि अन्य को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई जा रही है। सीधे शब्दों में यदि इन आंकड़ों को सीटों में बदलें तो बीजेपी को इस क्षेत्र की 54 में से 34 सीटें, कांग्रेस को 19 जबकि अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना है।

जानें किस चैनल ने किसे दी कितनी सीटें

-टाइम्स नाउ-वीएमआर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को कुल 109 सीटें दी हैं। कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

-एग्जिट पोल में इंडिया टुडे-एक्सिस और एबीपी न्यूज और सीएसडीएस में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है।

-इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल की मानें, तो 99 से 113 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को 68 से 82 सीटों पर जीत दर्ज मिल सकती है।

-एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक पहली 142 सीटों में बीजेपी 93 सीटों पर और 48 पर कांग्रेस जीत दर्ज कर सकती है।

-वहीं, इंडिया टीवी के सर्वे में शुरूआती 129 सीट में से 78 पर बीजेपी और 49 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलती नाजा आ रही है।

-इंडिया टीवी और वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार पहली 89 सीटों में से 55 पर बीजेपी, 33 पर कांग्रेस और 1 पर अन्य को जीत मिल रही है।

-एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक अब तक सामने आई 89 सीटों में से बीजेपी 58 सीटों पर जीतती दिख रही है।

-वहीं कांग्रेस 40 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

-दक्षिण गुजरात में बीजेपी को बढ़त मिल रही है।

-दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से बीजेपी के पक्ष में 24 सीटें जा सकती है।

-वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिल सकती है।

-दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 50 प्रतिशत और कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं।

Similar News