इलाहाबाद: यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को फिल्मों में हीरो का रोल करना महंगा पड़ गया है। फिल्मों में शूटिंग की वजह से ड्यूटी से अक्सर नदारद रहने वाले इंस्पेक्टर अनिरुद्ध को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। फिल्मों में काम करने के शौक़ीन क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर की शिकायत मिलने के बाद उनपर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल उनके खिलाफ सूचना दी गई थी कि अनिरुद्ध बिना बताए ड्यूटी से गैरहाजिर रहते हैं और कई दिनों तक ड्यूटी में नहीं आते हैं।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
-अनिरुद्ध सिंह के बारे में शिकायत आने के बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम से इस बारे में रिपोर्ट तलब की थी।
-एसपी क्राइम ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी।
-जिसके बाद अनिरुद्ध सिंह को बिना सूचना ड्यूटी से नदारद रहने पर सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें ... पर्दे पर दिखेगा UP पुलिस का ‘सिंघम’, दे चुका है 30 एनकाउंटर को अंजाम
पुलिस विभाग में ‘सिंघम’ के नाम से चर्चित हैं इंस्पेक्टर अनिरुद्ध
-इंस्पेक्टर अनिरुद्ध अपनी कद-काठी के चलते पुलिस विभाग में ‘सिंघम’ के नाम से खासे चर्चित हैं।
-अनिरुद्ध बनारस में तैनाती के दौरान एक फिल्म की शूटिंग के चलते फिल्म डायरेक्टर के साथ नजर आए थे।
-जिसके बाद उन्हें फिल्मों में भी एंट्री मारने का मौका मिल गया।
आने वाली हैं दो फिल्म
-फिल्म के डायरेक्टर ने जब उनसे फिल्म में रोल का ऑफर किया तो वो फ़ौरन राजी हो गए।
-जल्द ही अनिरुद्ध की फिल्म ‘गन्स ऑफ बनारस’ और ‘डॉक्टर चक्रबर्ती’ आने वाली है।
-इन दोनों ही फिल्मों में अनिरुद्ध ने पुलिस वाले का ही किरदार निभाया है ।