मोदी देश को विकास की ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं : डॉ. हर्षवर्धन

Update:2016-01-31 19:32 IST

लखनऊ : सेंट्रल सायंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर हर्षवर्धन रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आमंत्रित थे। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश को तरक्की की ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। पीएम मोदी का सपना है कि विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों से डिग्री प्राप्त लोगों को प्लेटफार्म मिलना चाहिए ताकि वह देश की तरक्की में भागीदार बन सकें । लखनऊ यूनिवर्सिटी के 58वें कॉन्‍वोकेशन प्रोग्राम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने स्‍टूडेंट्स को नसीहत देते हुए कहा, आज का युग भगत सिंह की तरह फांसी पर लटकने का नहीं है । देश के लिए कुछ करना है तो छोटे-छोटे कामों को महत्व दें।

हर्षवर्धन ने कहा :

-मोदी में देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का जुनून है।

-मोदी शिक्षा और आधुनिकीकरण का सम्मान करते हैं।

- टेक्नोलॉजी को शामिल कर मोदी तरक्की की बात सोचते हैं।

-गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ही है स्टार्टअप अप इंडिया।

-मोदी देश के युवाओं पर करते हैं विश्वास और उन्हें मोटिवेट करते हैं।

भारतीय प्रोफेशनल से हैं उम्मीदें

-दुनिया के कई देशों में भारतीयों ने अपने काम से परचम लहराए हैं।

-पूरी दुनिया भारतीय प्रोफेशनल से उम्मीद लगाए है।

-विज्ञान और तकनीक में सक्षम हो जाने के बाद इंडिया पूरी दुनिया को गाइड करेगा।

-ईमानदारी ही सफलता की सीढ़ी है।

उषा विश्वकर्मा को सलाम

-हर्षवर्धन ने बैकवर्ड बच्चों को शिक्षा देने वाली उषा विश्वकर्मा को सलाम किया।

डिग्री के साथ वैल्यू पर दिया जोर

-केंद्रीय मंत्री ने कहा, डिग्री के साथ-साथ वैल्यू है जरूरी।

-डिग्री और शिक्षा का मिसयूज हो सकता है यदि आत्मबल मजबूत कमजोर हो।

-अच्छा करने और बनने का सपना नहीं हो तो जीवन का अर्थ नहीं है।

Tags:    

Similar News