आगराः काफी वक्त से ठंडा पड़ा लव जेहाद का मुद्दा फिर गरमाता दिख रहा है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सहयोगी संगठन हिंदू जागरण मंच (एचजेएम) ने स्कूली बच्चों को इस मुद्दे पर जागरूक करने का एलान किया है। साथ ही संगठन समान नागरिक संहिता लागू करने की भी मांग जोर-शोर से उठाने वाला है।
लव जेहाद का मुद्दा गरमाने की तैयारी
-एचजेएम के प्रदेश उपाध्यक्ष अज्जू चौहान ने दिया है बयान।
-स्कूलों में कार्यशाला कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने की तैयारी।
-10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को बताएंगे लव जेहाद का मतलब।
-पार्कों के गेटकीपर, रेस्तरां के वेटरों को भी लव जेहाद के बारे में बताएंगे।
-लव जेहाद रोकने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू करेगा संगठन।
संगठन ने और क्या कहा?
-समान नागरिक संहिता के लिए 30 और 31 मई को पूरे यूपी में रैली निकालेंगे।
-मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ने की बात कही।
-मुस्लिमों में देशभक्ति की भावना विकसित करने की करेंगे कोशिश।
-मुस्लिमों को आरक्षण का वादा चुनावी लॉलीपॉप करार दिया।