अलीगढ़: हिंदू संगठन- जिन स्कूलों में हिंदू बच्‍चे ज्‍यादा, वहां क्रिसमस मत...

Update:2017-12-17 16:57 IST
अलीगढ़: हिंदू संगठन- जिन स्कूलों में हिंदू बच्‍चे ज्‍यादा, वहां क्रिसमस मत...

अलीगढ: हिंदू जागरण मंच द्वारा जिले के क्रिश्चियन स्कूलों को चेतावनी दी गई है कि उन स्कूलों में क्रिसमस न मनाए जाएं, जहां हिंदू छात्र बहुसंख्यक हैं। मंच का दावा है कि यह जबरन धर्मांतरण कराने की ओर कदम है।

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में हिंदू जागरण मंच के शहरी अध्यक्ष सोनू सविता ने दावा किया, कि 'क्रिश्चियन स्कूलों में क्रिसमस मनाने के लिए हिंदू छात्रों से खिलौने और गिफ्ट लाने को कहा जाता है। यह उन्हें ईसाई धर्म की ओर लुभाने का आसान तरीका है।'

हिंदू छात्रों की मानसिकता होगी प्रभावित

सविता ने आगे कहा, 'हम बच्चों के माता-पिता से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। ताकि वह इस तरह की गतिविधियों की आलोचना करें।' उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की गतिविधियों से हिंदू छात्रों की मानसिकता को प्रभावित किया जा सकता है। मंच सोमवार (17 दिसंबर) को सभी क्रिश्चियन स्कूलों को पत्र जारी कर एेसी गतिविधियों को रोकने को कहेगा।'

...तो संस्थानों के बाहर होंगे प्रदर्शन

वहीं, हिंदू जागरण मंच के राज्य सचिव संजू बजाज का कहना है, कि 'अगर स्कूल उनके निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, तो संस्थानों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।'

ये कहा डीएम ने

जबकि, इस संबंध में अलीगढ़ के डीएम ऋषिकेश भास्कर यशोदा ने कहा, कि 'उन्हें हिंदू जागरण मंच की तरफ से दी गई ऐसी किसी चेतावनी की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी त्योहारों में बाधा उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई संगठन इस प्रकार कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता।'

Tags:    

Similar News